गोड्डा के मजदूर कॉलोनी में जबरदस्त विस्फोट, महिला का पैर…

News Aroma Media
2 Min Read

गोड्डा: जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ललमटिया स्थित एक मजदूर कॉलोनी के जर्जर रूम में बुधवार की सुबह हुए जबरदस्त विस्फोट (Explosion) से मंजिली मरांडी मौत (Manjali Marandi Death) के मुंह में जाने से बच गई।

घटना में उसका बांया पैर उड़ गया जबकि दूसरा पैर भी बुरी तरह जख्मी हो गया है। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए।

घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गया मामले की छानबीन की।

जांच में जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी

घटनास्थल पर घर के दरवाजे के ठीक बाहर ब्लास्टिंग में उपयोग होने वाले तार एवं अन्य समान पाये जाने की सूचना मिली है। हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि घटना में किस विस्फोटक का उपयोग किया गया है।

घटना में घायल मंझली के पुत्र आकाश सोरेन (17) का कहना था कि बम विस्फोट होने से उसकी मां की यह स्थिति हुई है। हालांकि, मौके पर बारूद जैसी गंध नहीं होने की बात पुलिस ने बताई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार यह तीसरी घटना है। पूरा मामला ECL कर्मी मृतक रामबाबू सोरेन के जायदाद से जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच में जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Share This Article