गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र में दो बच्चे छोटी सरभंगा के तालाब (Chhoti Sarbhanga’s Pond) में नहाने गए थे। जिस दौरान दोनों की डूबने से मौत (Death By Drowning) हो गई।
डूबने से हुई बच्चों की मौत
छोटी सरभंगा गांव निवासी अनिरुद्ध रवि रविदास के 8 वर्षीय पुत्र आकाश रविदास और संजय रविदास के 5 वर्षीय पुत्र अभिषेक रविदास की उस समय डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई जब दोनों बच्चे तालाब में स्नान करने के लिए गए हुए थे, जहां गहरे पानी में जाने के कारण यह घटना हो गई।
गांव में पसरा मातम
तालाब से बच्चों से शव निकाल लिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी SS तिवारी ने घटना की पुष्टि की है।