गोड्डा: जिले में कार्यरत ईसीएल की राजमहल परियोजना के बड़ा भोड़ाय चरण टोला साइड में सोमार को अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य के दौरान कोयला निकालने गये दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में पियारम गांव के तलय हांसदा (50 ) और महिला ताला पकु हेंब्रम (35) हैं।
घटना परियोजना के साइलो लोडिंग पॉइंट पर हुई है। गौरतलब है कि जिले के ललमटिया, महागामा थाना क्षेत्र में कोयले की इन दिनों अवैध निकासी का सिलसिला जोरों पर है।