गंगा स्नान करने बाइक पर जा रहे थे दो युवक, सड़क हादसे में चली गई जान

बताया जा रहा है कि रास्ते में समाहरणालय गेट के नजदीक धुंध होने की वजह से बाइक सवार को बैरिकेडिंग नहीं दिखी

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा : सोमवार की सुबह गोड्डा जिले में पांडुबथान स्थित नये समाहरणालय के पास हुए हादसे (Accidents) में संटू मंडल और प्रदीप कुमार साह नाम के दो युवकों की जान चली (Death) गई। दोनों बाइक पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने बासुकीनाथ धाम (Basukinath Dham) जा रहे थे।

कार ने बाइक में मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि रास्ते में समाहरणालय गेट के नजदीक धुंध होने की वजह से बाइक सवार को बैरिकेडिंग नहीं दिखी। इसी दौरान सामने से एक बारात से लौट रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

बाइक के साथ कार भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई। मौके का फायदा उठा कर कार पर सवार लोग वहां से फरार हो गए। सुबह का समय होने के कारण लोगों को घटना के बारे में देर से जानकारी मिली। बाइक सवार दोनों व्यक्ति को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया, लेकिन की तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।

Share This Article