गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत ईसीएल की राजमहल परियोजना के एमजीआर ट्रेन से ग्रामीणों द्वारा कोयला उताराने को रोक रहे सीआईएसफ के जवानों पर ग्रामीणों के द्वारा पथराव कर दिया गया।
घटना में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक वरुण दास सहित कई जवान बाल-बाल बचे हैं। भारी पथराव को देखते हुए जवानों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की तब जाकर कोयला चोरी करने लोगों को रोका जा सका।
घटना बुधवार की दोपहर की है जब करीब 200 की संख्या में कोयला चोर सैलो लोडिंग पॉइंट के पास पहुंचकर फरक्का एमजीआर ट्रेन में चढ़कर कोयला उतार रहे थे।
चोरों ने कई बार ट्रेन का वेक्यूम काट काटकर कोयला उतारने का काम किया था। ट्रेन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो ग्रामीण भड़क गए तथा जवानों पर पत्थरबाजी करने लगे।
पत्थरबाजी में 2 जवानों को मामूली चोट लगी है। मामले को लेकर आरक्षक वरुण दास ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
घटना के संबंध में ललमटिया थाना में आरक्षक वरुण दास द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि आए दिन परियोजना क्षेत्र में कोयला चोरी को लेकर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है जिसमें सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ एवं अन्य जवानों पर कोयला चोरों द्वारा पथराव की जाती है। घटना को लेकर गंभीर कार्रवाई नहीं होने से कोयला चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।