गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौधा गांव के शीतला स्थान के पास मंगलवार की सुबह गांव की 39 वर्षीय आशा देवी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
बताया गया है कि आशा देवी की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व कसवा में हुई थी। बाद में वह मानगढ़ गांव के एक मुस्लिम युवक के साथ फरार हो गई थी।
बीते करीब एक माह पूर्व वह बनौदा मां के घर आकर रह रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।