गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर राइस मिल के समीप गुरुवार को स्कॉर्पियो और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए है।
मृतक की शिनाख्त केशव प्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई जबकि घायलों में दीपक अग्रवाल और कृष्ण मोहन अग्रवाल है।
गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को जिला मुख्यालय के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।