घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आई गिरावट

News Alert
1 Min Read

नई दिल्‍ली: घरेलू बाजारों में मंगलवार को सोने (Gold) की कीमतें गिरी हैं जबकि चांदी (Silver) में उछाल आया है।

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 131 रुपये करीब 0.26 फीसदी टूटकर 50,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

दूसरी ओर चांदी की कीमतों (Silver Price) में 125 रुपये तकरीबन 0.22 फीसदी का उछाल आया है। इससे ये 56432 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयीं।

सर्राफा बाजार मेंbसोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई

वहीं इससे पहले सोने-चांदी (Gold-Silver) की वायदा कीमतों में तेजी आई थी। MCX पर सोना 256 रुपये ऊपर आकर 50516 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था हालांकि, दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में स्पॉट इसकी कीमतें गिरीं थीं।

आज सोने और चांदी ने MCX में गिरावट के साथ ही कारोबार शुरू किया था पर इसक बाद चांदी में बढ़त दर्ज की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोना 5 डॉलर की बढ़त के साथ ही 1653 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में गत दिवस सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी।

Share This Article