सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60169 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 73934 रुपये है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : Indian Bullion Market में आज, 28 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Prices) में कमी दर्ज की गई है। सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60169 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 73934 रुपये है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60515 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60169 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है।

सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता-Gold and silver prices fall, know how much it has become cheaper

क्या है आज का ताजा दाम

आधिकारिक Website ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 59928 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55115 रुपये का हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45127 पर आ गए हैं। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35199 रुपये आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73934 रुपये की हो गई है।

सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता-Gold and silver prices fall, know how much it has become cheaper

IBJA द्वारा अलग-अलग प्योरिटी के भाव की मिलती है जानकारी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता-Gold and silver prices fall, know how much it has become cheaper

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के Rate Tax समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

Share This Article