भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा, जानिए कारण…

फिलहाल यह Contract 413 रुपये की तेजी के साथ 61,070 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था

News Aroma Media
2 Min Read

Gold and Silver Prices : वै‎श्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के बीच भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में सोने और चांदी की वायदा कीमतों (Gold and Silver Futures Prices) में तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव मंगलवार को तेजी के साथ खुले।

सोने के वायदा भाव बढकर 61 हजार रुपये पार कर गए हैं। चांदी के वायदा भाव 73 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 148 रुपये की तेजी के साथ 60,805 रुपये के भाव पर खुला। ‎

फिलहाल यह Contract 413 रुपये की तेजी के साथ 61,070 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा, जानिए कारण… - Increase in the prices of gold and silver in the Indian bullion market, know the reason…

कीमतों में तेजी देखी जाने लगी

चांदी के वायदा भाव (Silver Futures Price) की शुरुआत सोमवार के बंद भाव हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 72,644 रुपये के भाव पर खुला।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 644 रुपये की तेजी के साथ 73,288 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई।

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा, जानिए कारण… - Increase in the prices of gold and silver in the Indian bullion market, know the reason…

लेकिन बाद में इनकी कीमतों में तेजी देखी जाने लगी। कॉमेक्स पर सोना 1980 डॉलर प्रति औंस के भाव (Ounce Price) पर खुला। पिछला बंद भाव 1980.30 डॉलर था। ‎

फिलहाल यह 15 डॉलर की तेजी के साथ 1995.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.48 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 23.61 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 23.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Share This Article