सोना 105 रुपये टूटा, चांदी में 21 रुपये की तेजी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों (Global Markets) में कमजोरी के रुख के कारण Delhi Bullion Market दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold) 105 रुपये की गिरावट के साथ 50,889 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र (Trading Session) में सोना 50,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में चांदी (Silver) की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 58,336 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे की तेजी रही

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार के आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये में चार पैसे की तेजी रही।

इसका कारण विदेशों में डॉलर का कमजोर होना और घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में तेजी का होना था।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,653.25 डॉलर प्रति औंस रह गया

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोना (Gold) नुकसान के साथ 1,653.25 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी (Silver) 19.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बैंक आफ जापान (Bank of Japan) और ईसीबी नीतिगत फैसलों के बाद डॉलर में तेजी लौटने के बाद कॉमेक्स में सोने का पिछला हाजिर भाव 1,653.25 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।’’

Share This Article