रांची: शहर में ताजा मामला पुराने विधानसभा (Vidhansabha) के बाहर का है। यहां एक बुजुर्ग महिला दुकानदार से दिनदहाड़े सोने की चेन (Gold Chain) की स्नैचिंग (Snatching) कर ली गई। घटना शुक्रवार की है।
जानकारी के अनुसार पुरानी विधानसभा के बाहर किराना दुकान (Grocery Shop) चलाने वाली बुजुर्ग महिला अन्ना देवी अपनी दुकान में बैठी थी।
उसी दौरान एक युवक दुकान में आया और महिला से टॉफी (Toffee) मांगी। महिला ने उसे टॉफी दी। जिसके एवज में युवक ने महिला को पचास रुपये दिए।
जैसे ही महिला चेंज पैसे लौटाने के लिए मुड़ी उसी समय अचानक उस युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। इसके बाद आरोपी (Criminal) मौके से भागा।
दुकान से कुछ दूरी पर एक युवक बाइक (Bike) स्टार्ट किए पहले से ही खड़ा था।
उसी बाइक में बैठ स्नैचर (Snatcher) फरार हो गया। घटनी की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस (Jagannath Police) मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।