खरीदना है तो खरीद लीजिए, अभी बाजार में सस्ता बिक रहा सोना, डिस्काउंट भी…

नवरात्रि के सीजन में बढ़िया डिस्काउंट भी मिल रहा है। सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है, जो हर किसी के दिल पर खुशी की वजह बना हुआ है

News Aroma Media
2 Min Read

Gold Price: शादी हो, समारोह हो या कोई पर्व हो सोना चांदी हर सीजन में बिकता है। लेकिन अभी देश में सोना-चांदी के भाव (Gold And Silver Prices) को लेकर काफी उतार चड़ाव हो रहा है।

नवरात्रि के सीजन में बढ़िया Discount भी मिल रहा है। सोना अपने हाई लेवल रेट (High Level Rate) से काफी सस्ते में बिक रहा है, जो हर किसी के दिल पर खुशी की वजह बना हुआ है।

खरीदना है तो खरीद लीजिए, अभी बाजार में सस्ता बिक रहा सोना, डिस्काउंट भी…-If you want to buy then buy, right now gold is being sold cheap in the market, discounts are also available…

कितना हुआ सोना का दर

सर्राफा जानकारों (Bullion experts) के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो आने वाले दिनों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं, जिससे जेब का बजट बिगड़ना तय है।

मार्केट में सुबह 999 प्योरिटी वाला Gold 59636 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आ रहा है, जो कीमत मंगलवार से काफी ज्यादा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

खरीदना है तो खरीद लीजिए, अभी बाजार में सस्ता बिक रहा सोना, डिस्काउंट भी…-If you want to buy then buy, right now gold is being sold cheap in the market, discounts are also available…

सभी कैरेट गोल्ड का भाव

देश के सर्राफा बाजारों (Bullion Markets) में आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले सभी कैरेट के हिसाब से रेट की जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे ग्राहकों के असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी।

मार्केट में 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाला गोल्ड 59,636 रुपये प्रति दस ग्राम में बिकता नजर आ रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।

इसके साथ ही 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाला गोल्ड 59,397 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाला सोना 54,627 रुपये प्रति दस ग्राम पर Trend करता दिख रहा है।

इसके अलावा 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाला सोना 44,727 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाला सोना 34,887 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।

इसलिए जरूरी है कि आप खरीारी से पहले कैरेट और प्योरिटी (Carat and Purity) को जान लें। वहीं, 999 प्योरिटी वाला चांदी 71,847 रुपये प्रति किलो में बिक रही है।

Share This Article