Increase in Gold Price: वर्ल्ड गोल्ड मार्केट (World Gold Market) में सोना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने की कीमत आज पहली बार 2,200 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई।
World Gold Market में ये उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की ओर से ब्याज दर में कटौती करने का संकेत दिए जाने की वजह से माना जा रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना के नई ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना जताई गई है।
सोने की कीमत में लगातार तेजी
इस साल फरवरी के मध्य से ही सोने (Gold) की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है। भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण दुनिया के कई देशों के Central bank अपने सोने के भंडार को मजबूत करने के लिए लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से इस चमकीली धातु की कीमत में उछाल आया हुआ है।
इसके साथ ही US Federal Reserve की ओर से आए उत्साहजनक संकेत की वजह से आज वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में हाजिर सोना 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,201.94 डॉलर प्रति औंस के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।
2019 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया सोना
पिछले सप्ताह भी इंटरनेशनल मार्केट में ट्रेडर्स ने गोल्ड में अपनी लॉन्ग पोजिशन बनाई थी, जिसके कारण ये चमकीली धातु 2019 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी।
ऐसे में बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में कटौती करने का एक बार फिर संकेत देकर Gold Market में उत्साह का माहौल बना दिया।
माना जा रहा है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपने संकेतों के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती करता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने की कीमत में और उछाल आ सकता है।
गोल्ड मार्केट के एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक जियो पोलिटिकल रिस्क के कारण कई देशों में आर्थिक मंदी के कयास लगाए जा रहे हैं। इसकी वजह से चीन जैसी बड़ी आर्थिक शक्ति के केंद्रीय बैंक ने भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की खरीदारी तेज कर दी है।
इसके साथ ही प्रॉपर्टी मार्केट में गिरावट आने की वजह से चीन के अलावा यूरोप के कई देशों में भी लोगों का सोने के ऊपर भरोसा बढ़ा है।
ऐसी स्थिति में सोने की खरीदारी लगातार तेज होती जा रही है, जिसके कारण इस चमकीली धातु की कीमत में उछाल आया है। माना जा रहा है कि अगर World Gold Market में सोना इसी तरह मजबूत होता रहा, तो भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।