बिज़नेस

सोना और चांदी की कीमतों में उछाल, चांदी 2300 तो सोना…

सोना (Gold ) और चांदी (Silver ) की कीमतों में लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी।

Gold Silver price Update: सोना (Gold ) और चांदी (Silver ) की कीमतों में लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी।

वैश्विक स्तर पर तेजी के रुख और अक्षय तृतीया के अवसर पर मजबूत घरेलू मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी में Gold की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73,000 रुपए के स्तर को पार कर गई।

HDFC Securities के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोना और चांदी की कीमतों में उछाल, चांदी 2300 तो सोना...Gold Silver price Update Rise in gold and silver prices

HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 950 रुपये अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुदरा मांग बढ़ेगी, क्योंकि लोग सोने के सिक्के, छड़ और आभूषण खरीदेंगे।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर पर रहा जो पिछले बंद भाव से 52 डॉलर मजबूत है।

सोना और चांदी की कीमतों में उछाल, चांदी 2300 तो सोना...Gold Silver price Update Rise in gold and silver prices

अमेरिका में बेरोजगारी (Unemployment) दावों के नवीनतम आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिलने के बाद सोने में तेजी आई। इससे यह विश्वास बढ़ा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है।

चांदी भी मामूली तेजी के साथ 28.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी (Silver) 27.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। भाषा राजेश राजेश रमण

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker