नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. लेकिन इन सबके बीच गुजरात के एक प्रशंसक ने PM मोदी के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल, गुजरात के एक जौहरी ने PM मोदी की सोने की मूर्ति (Gold Statue) बनवाई है। PM मोदी की इस सोने की मूर्ति की अब खूब चर्चा हो रही है।
156 ग्राम है मूर्ति का वजन
दरअसल, गुजरात में सूरत के एक जौहरी ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव (State Assembly lections) में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 156 ग्राम वजनी सोने की प्रतिमा बनाई है।
आभूषण निर्माता कंपनी ‘राधिका चेन्स’ (‘Radhika Chains’) के मालिक बसंत बोहरा ने कहा कि 18 कैरट के सोने से बनी यह प्रतिमा 156 ग्राम वजनी है, क्योंकि पिछले साल दिसंबर में भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 156 सीट पर जीत दर्ज की।
3 महीने में 20 कारीगरों ने बनाई प्रतिमा
कई लोग मोदी की इस प्रतिमा को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन जौहरी ने अभी तक इसे बेचने का फैसला नहीं किया है। बोहरा ने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं और उन्हें सम्मान देने के तौर पर कुछ बनाना चाहता था।
हमारे कारखाने में इस प्रतिमा को बनाने में लगभग 20 कारीगरों को लगभग तीन महीने का समय लगा।ष् बसंत बोहरा (Basant Bohra) ने कहा कि मैं अंतिम परिणाम से संतुष्ट हूं। इसकी कोई कीमत तय नहीं है, क्योंकि यह अभी बिक्री के लिए नहीं है।
इंदौर और अहमदाबाद के कारोबारी भी बना चुके हैं मूर्ति
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब PM मोदी की प्रतिमा बनाई गई है। इससे पहले इंदौर और अहमदाबाद के कुछ कारोबारी पीएम मोदी की मूर्ति बना चुके हैं।
धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर PM मोदी की तस्वीर वाले सोने के सिक्के भी खूब बिके. हाल ही में यूपी के मेरठ में आयोजित ज्वेलरी प्रदर्शनी में कई राज्यों के सर्राफा व्यापारियों ने अपने आभूषण प्रदर्शित किए। इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी की तस्वीर वाले सिक्के आकर्षण का केंद्र रहे।