नई दिल्ली: Government Job (सरकार नौकरी) की इच्छा रखने और लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। जी हां, राउरकेला स्टील प्लांट (Steel Plant Job) में बंपर स्तर पर सरकार ने भर्तियां निकाली हैं।
इसमें आवेदन करने वालों को ITI पास होना जरूरी है। इसमें आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। यह भर्तियां अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship Training) के लिए की जा रही हैं।
RSP की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए तैनात किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है।
ये कर सकते हैं आवेदन
भर्ती प्रक्रिया के लिए IIT पास, डिप्लोमा पास और ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सैल RSP की यह भर्ती, ट्रेड और ग्रेजुएट/टेक्नीशियन भर्ती है।
Cell (सेल) की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 261 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया (Hiring Process) में आवेदन करने वालों में सुंदरगढ़ के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस साइट पर जाकर करें आवेदन
सेल अप्रेंटिसशिप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल https://apprenticeshipindia.org/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट https://portal.mhrdnats.gov.in पर आवेदन करना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का आयु 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 30 नंवबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है। बता दें कि सेल की नौकरी काफी आकर्षक है और इसमें IIT पास अभ्यर्थी हर समय नौकरी करने का इंतजार भी करते हैं। ऐसे में आप भी इसमें आवेदन करके और परीक्षा (Exam) को पास करके इस अवसर को भुना सकते हैं।