Government Job Vacancies: बैंक से लेकर इंडियन रेलवे और ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Railways and Oil India Corporation Limited) तक बहुत सी जगहों पर भर्ती निकली है। सभी के लिए आवेदन करने के तरीका, लास्ट डेट, पात्रता वगैरह अलग है।
RRC ECR भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए अप्रेंटिस पद पर भर्ती निकाली है।
इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – rrcecr.gov.in. कुल 183 पद भरे जाएंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2023 है। इनके लिए दसवीं, बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
Assam SLRC Recruitment
असम एसएलआरसी यानी स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमीशन (SLRC i.e. State Level Recruitment Commission) ने 12600 पद पर भर्ती निकाली है। इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
इन पद के बारे में डिटेल पता करना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आप इन दोनों में से कोई एक वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हैं – sebaonline.org और assam.gov.in. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2023 है।
IOCL Recruitment
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) के अप्रेंटिस पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2023 है।
12वीं पास, ग्रेजुएशन किए और डिप्लोमा पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इन पद पर अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए iocl.com पर जाएं। कुल 1720 पद पर भर्ती होगी।
Gujarat Anganwadi Recruitment
वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, (Women and Child Development Department) गुजरात ने दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए 10400 पद पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – e-hrms.gujarat.gov.in. यहीं से डिटेल भी पता कर सकते हैं। दसवीं पास 18 से 33 साल के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं।
ये पद आंगनवाड़ी हेल्पर्स और वर्कर्स (Anganwadi Helpers and Workers) के हैं। इस वेबसाइट पर भी डिटेल पता कर सकते हैं – suratmunicipal.gov.in. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है।
Sidbi Bank भर्ती
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (Small Industries Development Bank of India) ने सिडबी Grade A Recruitment 2023 के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए सिडबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sidbi.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के कुल 50 पद भरे जाएंगे।
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है। ग्रेजुएशन पास (Graduation Pass) अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्शन जीडी और इंटरव्यू से होगा। सेलेक्ट होने पर सैलरी 89 हजार रुपये तक है।