HAL Recruitment : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए ग्रेजुएट अप्रैंटिस और टेक्निकल अप्रैंटिस के 455 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट HAL hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रारंभ होने की तारीख: 22 जुलाई, 2022
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 10 अगस्त, 2022
वैकेंसी की डिटेल्स
फिटर 186 फिटर ट्रेड में ITI
टर्नर 28 टर्नर ट्रेड में ITI
मशीनिस्ट 26 मशीनिस्ट ट्रेड में ITI
कारपेंटर 4 कारपेंटर ट्रेड में ITI
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) 10 मशीनिस्ट (ग्राइंडर) ट्रेड में ITI और 10वीं पास
इलेक्ट्रिशियन 66 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI
ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 6 ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) ट्रेड में ITI
इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) 8 इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) ट्रेड में ITI
पेंटर 7 पेंटर ट्रेड में ITI
शीट मेटल वर्कर 4 शीट मेटल वर्कर ट्रेड में ITI
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 4 मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में ITI
कंप्यूटर ऑपरेटर (COPA) 88 PASAA/COPA में ट्रेड में ITI
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 8 वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)ट्रेड में ITI
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) 6 स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)ट्रेड में ITI
फ्रिज/एसी मैकेनिक 4 फ्रिज/एसी मैकेनिकट्रेड में ITI
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं और निर्धारित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आवश्यकता पड़ी तो लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।