Export-Import Bank of India : भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की थी जिसकी आज आखरी तारीख है।
इस अधिसूचना के जरिए ऑफिसर के 19 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स EXIM Bank के ऑफिशियल पोर्टल eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कैंडिडेट्स (Candidates) की भर्ती ओसी-बिजनेस डेवलपमेंट हेड, ओसी-बिजनेस डेवलपमेंट, ओसी-क्रेडिट हेड, ओसी-क्रेडिट, ओसी-क्रेडिट एडमिनिस्ट्रेशन, ओसी- ऑपरेशंस हेड, ओसी- ऑपरेशंस एवं ओसी-क्रेडिट कंट्रोल के पदों पर की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 22 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 06 अगस्त 2022
शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक www.eximbankindia.in पर के भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://applyonlineeximb.com/landing.aspx के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।