Samsung Galaxy M33 5G : भारत में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है। टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel हर शहर तक 5G सर्विस पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं।
5G सर्विस के लॉन्च होते ही 5G Smart Phone की भी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है क्योंकि 5G Service के लिए 5G Support वाला Smart Phone होना बहुत ही जरूरी है।
अगर आप भी एक सस्ते दाम में 5G Smart Phone लेना चाहते हैं, तो Samsung की Website पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस खास ऑफर के तहत आप Samsung Galaxy M33 5G Smart Phone को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
6GB रैम और 1286GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 25,999 रुपये है। सेल में आप इसे 7 हजार रुपये की छूट के बाद मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
कार्ड पेमेंट पर भी मिलेगा डिस्काउंट
फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के Card से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट Cashback भी मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी अपने Samsung Shop App से फोन खरीदने वाले यूजर्स को भी 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन सब ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये तक का हो जाता है।
शानदार फीचर्स
फोन में कंपनी 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ TFT डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
रैम प्लस फीचर की साथ इस फोन में आपको16GB तक की रैम मिलेगी। फोन में दिया गया इंटरनल स्टोरेज 128GB का है।
1TB तक के माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट वाले Samsung के इस फोन में 2.4GHz और 2GHz CPU स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है।
कैमरा क्वालिटी है काफी शानदार
फोटोग्राफी (Photography) के लिए इस फोन के रियर में कंपनी LED फ्लैश के साथचार कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा शामिल हैं।
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
6000mAh की बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं ऑफर कर रही है।
12 5G बैंड सपोर्ट करने वाले इस फोन में आपको ऑटो-डेटा स्विचिंग (Auto-Data Switching) का भी फीचर मिलेगा। OS की जहां तक बात है, तो यह फोन One UI4 पर काम करता है।