Golden Opportunity to Buy iPhone Cheaply : अगर आप भी iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद iPhone 15 , iPhone 14 और iPhone 13 मॉडल की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
गौरतलब है कि हर साल नये iPhones के लॉन्च होने के बाद, पिछले एडिशन के iPhone मॉडल्स की कीमतें कम कर दी जाती हैं।
कीमतों में कटौती के बाद iPhone 15 , iPhone 14 और iPhone 13 फोन्स को शानदार डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) के साथ आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
जानिए कितनी कम हुई कीमत
बताते चलें कल यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16 Series लॉन्च की गई। जिसके बाद कंपनी ने पिछली जेनरेशन के iPhone मॉडल्स की कीमत में 10,000 रुपये तक की कमी कर दी हैं।
वहीं ऐपल ने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च के बाद कुछ पुराने iPhones को भारत में बंद भी कर दिया है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) जैसी ई-कॉमर्स साइट्स भी इस वक्त iPhone 15 , iPhone 14, iPhone 13 को बढ़िया ऑफर्स पर बेच रही हैं।
ऐसे में पिछले एडिशंस के iPhones को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।