त्योहार सीजन में Honda Activa लेने का सुनहरा अवसर, 5 हजार कैश बैक के साथ खरीदें

News Alert
3 Min Read

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को देखते हुए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां (Automobiles companies) एक से बढ़कर एक ऑफर ग्राहकों उपलब्ध करा रही हैं।

इसे लेकर अब ग्राहक भी काफी उत्साहित हैं। हालांकि ये ऑफर (Honda Activa Offer) काफी कम समय के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

ऐसा ही एक शानदार ऑफर होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा पर दे रही है, जिसमें जीरो प्रतिशत डाउनपेमेंट के साथ, नो कॉस्ट EMI का भी विकल्प दिया जा रहा है। साथ-साथ कंपनी होंडा एक्टिवा पर 5,000 रुपये का कैश-बैक का ऑफर भी दे रही है।

Honda Activa

ये ऑफर्स होंडा के तीनों स्कूटर्स एक्टिवा 125, एक्टिवा प्रमियम और एक्टिवा डीएलएक्स (Activa Premium and Activa DLX) वेरिएंट के लिए उपलब्‍ध है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये ऑफर कब तक के लिए है इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। होंडा के स्कूटर्स पर दिया जा रहा ये ऑफर कंपनी की शर्तों के अनुसार ही होगा।

Honda Activa

Honda Activa फीचर्स

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) 3 कलर विकल्प (Marshall Green Metallic, Matt Sangria Red Metallic, Pearl Seren Blue) में उपलब्ध है।

इसके अलावा गोल्डन व्हील्स के साथ 3डी गोल्ड कोट एंबलम, गोल्डन मार्क होंडा के साथ-साथ गोल्ड कोटेड क्रोम फ्रंट गार्निश और बॉडी सीट कवर को ब्राउन कलर में दिया गया।

Honda Activa

इंजन की खासियत पर भी एक नजर

एक्टिवा प्रीमियम (Activa Premium) का 109.5 cc का इंजन 5.73 kWh की मैक्सिमम पावर और 8.84 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 5.3L का फ्यूल टैंक है जिसका वेट 106 kg है. साथ ही इसमें टूयबलेस टायर मिलते हैं।

इसके अलावा लुक को और शानदार बनाने के लिए LED हैडलैंप ‌‌‌दिए गए हैं। इस स्कूटर का डायमेंशंस में लम्बाई 1,833 mm, चौड़ाई 697 mm और ऊंचाई 1,156 mm इसका व्हीलबेस 1,260 mm का और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm का है।

Honda Activa

कीमत पर भी एक नजर

होंडा एक्टिवा प्रीमियम की (Honda Activa Premium) कीमत कंपनी के ही दूसरे एक्टिवा मॉडल DLX से 1,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,400 रुपये रखी है।

ये बताना जरूरी है कि होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, साथ ही साथ ये स्कूटर फीचर, प्राइस, माइलेज और इंजन, लगभग सभी चीजों में भी शानदार है। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) एक बेहतर विकल्प है।

Honda Activa

Share This Article