Golden opportunity to get job in AIMS: चिकित्सा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए AIMS में नौकरी पाने का बेहद ही सुनहरा अवसर है।
आंध्र प्रदेश के मंगलगिरि AIMS में सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमॉन्स्ट्रेटर के कुल 73 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए 23 जनवरी 2025 को Walk-in-Interview आयोजित की गई है। इनमें एनोटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और रेडियोडायग्नोसिस समेत कई अन्य विभाग शामिल हैं।
इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www. aiimsmangalagiri.edu.in पर जाकर गूगल फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए MBBS की डिग्री आवश्यक है। साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर (MD/ MS/ DM/ MCH/ DNB)/ PhD आवश्यक है।
वेतनमान
इन पदों के लिए चयनित मेडिकल अभ्यर्थियों को 67,700 रुपये वहीं गैर-मेडिकल अभ्यर्थियों (Non-Medical Candidates) के लिए 56100 रुपये देय होगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में OBC वर्ग को तीन वर्ष, ST/SC वर्ग को पांच एवं दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
बताते चलें आयु सीमा की गणना साक्षात्कार की तिथि यानी 23 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। बताते चलें अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है।