Central Bank of India Recruitment 2023: अगर आप करना चाहते है बैंक में नौकरी (Bank Job) तो हो जाये तैयार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) आपके लिए लेकर आया है सुनहरा मौका है।
CBI ने मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए एक Notification जारी किया है। उम्मीदवार जो भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं, वे CBI की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) centralbankofindia.co.in के जरिए Online Application कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तहत 147 Manager के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000+ 18% GST है। अनुसूचित जाति / जनजाति / PWD/ महिलाओं के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या
CM – IT (तकनीकी): 13 पद
SM – IT (तकनीकी): 36 पद
मैन – IT (तकनीकी): 75 पद
AM– IT (तकनीकी): 12 पद
CM (फंक्शनल): 5 पद
SM (फंक्शनल): 6 पद
कुल पद- 147
क्या है आवेदन करने की शुरूआत और अंतिम तिथियां
CBI Bharti के लिए Online Application करने की शुरुआत तिथि- 28 फरवरी
CBI Bharti के लिए Online Application करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च
अप्लाई करने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो Central Bank of India के तहत मैनेजर के पदों पर आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक Notification में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
CBI के लिए आयु सीमा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के लिए आवेदन करने की आयु सीमा Official Notification में दी गई है। विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है और आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट भी जाएगी।
क्या है आवेदन शुल्क
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000+ 18% GST है। अनुसूचित जाति / जनजाति / PWD/ महिलाओं के उम्मीदवारों (Candidates) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।