रांची : राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) प्रगति, नवाचार एवं बेहतर कनेक्टिविटी (Better Connectivity) का द्योतक है।
हमारे कुशल अभियंताओं एवं तकनीशियनों द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित यह अत्याधुनिक ट्रेन हमारे देश की तकनीकी क्षमताओं के विकास को प्रदर्शित करता है।
पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वह मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ संवाद किया
राज्यपाल ने कहा कि रांची-हजारीबाग-कोडरमा नई लाइन की परिकल्पना 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, आज वह पूर्ण हो गई।
यह सिर्फ ट्रेन नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत की सुनहरी तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है।
केंद्र सरकार की राज्य के 57 स्टेशनों का पुनर्विकास करने और उन्हें विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की योजना है।
राज्यपाल ने रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ संवाद किया।
इसके पश्चात उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में नामकुम स्टेशन से मेसरा रेलवे स्टेशन तक का सफर किया।
साथ ही प्रधानमंत्री का राज्यवासियों की ओर से आभार प्रकट किया।