गोमो स्टेशन पर माल गाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे यातायात 2 घंटो के लिए ठप

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: गोमो स्टेशन (Gomo Station) के प्लेट फार्म संख्या एक पर मालगाड़ी (Goods Train) के पटरी से उतरने के कारण 2 घंटो तक ट्रनों (Trains) का यातायाक बाधित रहा।

क्या है पुरा मामला ?

प्लेट फार्म संख्या एक के लुप लाइन से फुसरो स्टेशन (Phusro Station) जाने के लिए निकल रही बॉक्स मालगाड़ी सुबह लगभग 7:30 बजे पटरी से उतर गई, जिससे डाउन यार्ड में माल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

2 घंटे के भीतर आवाजाही शुरू

सूचना मिलते ही गोमो चीफ यार्ड मास्टर बी सी मंडल PW आई के अधिकारी, RPF प्रभारी इंस्पेक्टर विजय शंकर, विभागीय कर्मचारी अधिकारी तत्काल पहुंचे।

दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के सुरक्षित बोगी को हटा कर बेपटरी हुए बॉक्स को दुरुस्त करने के लिए काम शुरू कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है 2 घंटे के भीतर प्रभावित लाइन को चालू कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article