अच्छी पहल! झारखंड इस जिले में महीने की 1 तारीख को लिया बेटी ने जन्म, तो मानेगा उत्सव

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रामगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा नई पहल शुरू की गई है।

इसके तहत प्रत्येक माह कि पहली तारीख को सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में जन्मी बच्चियों के लिए उत्सव मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को सदर अस्पताल से उपायुक्त संदीप सिंह ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बच्चियों की माताओं को पोषण, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि के प्रति जागरूक करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य लिंगानुपात में लड़कियों की कमी को दूर करना भी है।

जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेशों के प्रति जागरूक किया जाना है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सांकेतिक रूप से कुल 11 माताओं के बीच उपहार के रूप में पौधा, बेबी किट सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

Share This Article