हजारीबाग: मिशन ब्लू फाउंडेशन के तत्वावधान में युवा सदन के माध्यम से युवाओं को स्वस्थ्य एवं विकासात्मक राजनीति की दिशा में भागीदारी निभाने के लिए एक नई पहल प्रारंभ की जा रही है।
इसके माध्यम से युवा सदन आयोजित कर राज्य के सभी विधानसभा से एक-एक प्रतिनिधि साथ ही विभिन्न बोर्ड निगमों के लिए भी एक-एक प्रतिनिधि चुनकर ऐसे 90 लोगों को प्रशिक्षण देने का गुरुतर जिम्मा मिशन ब्लू फाउंडेशन के संचालकों ने निभाने का प्रयास किया है।
चयनित युवाओं को न केवल विधायक के कार्यों की जानकारी दी जाएगी बल्कि सरकार के प्रमुख कार्य नीति निर्धारण के बाबत भी बताया जाएगा।
इतना ही नहीं राजनीति में युवाओं का प्रवेश किस प्रकार सुनिश्चित हो, यह भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से एक प्रयास किया जा रहा है।
अध्यक्ष डॉ पंकज सोनी ने बताया कि यह पूरे राज्य में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
पहली बार फरवरी 2020 में ऐसा कार्यक्रम किया जा चुका है।
डा. सोनी ने बताया कि 14 फरवरी तक युवा निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे।
युवा अपने विधानसभा की ज्वलंत समस्या एवं राज्य के एक मुद्दे पर विषय लिखकर गूगल ऐप में जाकर युवा सदन के प्लेटफार्म पर अपनी बात रख सकेंगे।
इसके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा से 10 युवाओं का चयन होगा।
बाद में युवाओं को वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखने को कहा जाएगा। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा से एक युवा का चयन होगा।
युवा सदन की सूतापा सिन्हा ने कहा कि युवाओं को राजनीति में बदलाव के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास इसके माध्यम से किया जा रहा है।
विकास पांडे ने कहा कि केवल विधानसभा हंगामा करने का प्लेटफार्म नहीं, बल्कि राज्य के नीति निर्धारण का भी प्लेटफार्म है इससे युवाओं को अवगत कराया जाएगा।
ऋषभ दीक्षित ने कहा कि राजनीति में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए चयनित व सबसे सफल प्रतिभागी को डेढ़ लाख नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवाओं का ऐसा वर्ग तैयार करना है, ताकि आने वाले समय में वे राजनीति में जाकर उस में सकारात्मक बदलाव ला सकें।