रांची: स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है।
शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता में उनकी कई मांगों को लेकर सहमति बन गई है। इसमें स्थायीकरण के साथ ही वेतनमान देने का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत टेट पास को सीधा वेतनमान 5200 रुपए देने।
बाकी बचे को सीमित परीक्षा से गुजरना होगा, इसके लिए तीन बार मौका मिलेगा। वहीं, फेल होने पर भी पारा टीचर के पद पर बने रहेंगे।
टेट की विसंगती दूर होगी, इसे भी मान लिया गया है। वहीं, उन्हें भी वेतनमान मिलेगा।
वहीं, शिक्षा मंत्री ने विभागीय अफसरों को इसका प्रस्ताव जितना जल्द हो सके तैयार करके कैबिनेट में लाने का निर्देश दिया है, ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जा सके। यह जानकारी पारा शिक्षक संघ के मो. शकील ने दी।
कैबिनेट में लगेगी मुहर
वहीं, बिरनी के आंदोलनकारी मनोज शर्मा ने बताया कि सभी पारा शिक्षकों को वेतनमान और स्थायीकरण की घोषणा हो गई है।
प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में जाएगा और सीएम हेमंत सोरेन का मुहर लगेगा।
इन मुद्दों पर बनी सहमति
- नियुक्ति की तिथि से 8 वर्ष पर निर्णय।
- टेट में किसी भी कैटेगरी में पास का लाभ सभी को मिलेगा।
- चयन और टेट पास में विसंगति दूर हो गई है।
- 1-5 के लिए सिर्फ एक पत्र का आकलन होगा, जबकि 6-8 में दो पत्र का आकलन होगा।
- निमित नियमावली कैबिनेट में बहुत जल्द जाएगी।
- एक अप्रैल 2020 से नियमावली लागू होगी।
- टेट पास पारा शिक्षकों का वेतनमान एक अप्रैल से लागू होगा।
- आकलन परीक्षा दो महीने के अंदर होगी।
- एनसी व नवडीहा छतरपुर पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान पर सहमति बनी।
- निओस का पोर्टल जल्द खोलने पर सहमति बनी है, इसके लिए उमाशंकर सिंह अधिकृत किये गए हैं।
- सभी को वेतनमान 5200- 20200 रुपए मिलेगा।