खुशखबरी! धारा ब्रांड के खाद्य तेलों की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

'Mother Dairy' ब्रांड के तहत आइसक्रीम, पनीर, घी सहित दूध और दूध उत्पादों (Milk Products) का निर्माण, विपणन और बिक्री करती है। कंपनी 'धारा' ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती

News Desk
3 Min Read

Oil Price cut : तेजी से बढ़ती महंगाई (Dearness) के बीच मदर डेयरी (Mother Dairy) ने धारा ब्रांड (Dhara Brand) के तहत बेचे जाने वाले अपने खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में तत्काल प्रभाव से भारी कटौती कर दी है।

इनके दाम में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। कम MRP वाले स्टॉक के अगले सप्ताह से बाजार में आने की उम्मीद है।

दरअसल, खाद्य मंत्रालय (Ministry of Food) ने खाद्य तेल उद्योग निकाय SEA को खाना पकाने वाले तेल के MRP में संशोधन की आवश्यकता के संबंध में निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

खुशखबरी! धारा ब्रांड के खाद्य तेलों की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत- Good News! Dhara brand edible oils price cut, know new price

क्यों हुई कीमत में कटौती

Mother Dairy के प्रवक्ता ने बताया कि धारा खाद्य तेलों के MRP में तत्काल प्रभाव से विभिन्न प्रकारों में 15-20 रुपये प्रति लीटर कम की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह कमी मोटे तौर पर सोयाबीन तेल, राइसब्रान तेल (Rice Bran Oil), सूरजमुखी और मूंगफली के तेल जैसे वैरिएंट के लिए की गई है।

ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में प्रभाव में कमी और घरेलू फसल की उपलब्धता में आसानी की वजह से किया गया है।

खुशखबरी! धारा ब्रांड के खाद्य तेलों की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत- Good News! Dhara brand edible oils price cut, know new price

150 में मिलेगा धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल

Dhara Refined Soybean Oil (1 लीटर पॉली पैक) का MRP 170 रुपये से घटाकर 150 रुपये कर दिया गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का MRP अब 190 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 170 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

कंपनी ने धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का MRP 175 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 160 रुपये कर दिया है। धारा मूंगफली तेल (Dhara Peanut Oil) का MRP 255 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 240 रुपये कर दिया गया है।

खुशखबरी! धारा ब्रांड के खाद्य तेलों की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत- Good News! Dhara brand edible oils price cut, know new price

कीमत की कटौती पर SEA ने कही यह बात

खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने अपने सदस्यों को खाद्य तेलों की गिरती कीमतों के अनुरूप MRP कम करने की सलाह दी थी। SEA ने पिछले तीन महीनों का MRP में कमी का ब्योरा भी मांगा था।

खुशखबरी! धारा ब्रांड के खाद्य तेलों की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत- Good News! Dhara brand edible oils price cut, know new price

दूध और दूध उत्पादों का निर्माण करती है ‘मदर डेयरी’

‘Mother Dairy’ ब्रांड के तहत आइसक्रीम, पनीर, घी सहित दूध और दूध उत्पादों (Milk Products) का निर्माण, विपणन और बिक्री करती है। कंपनी ‘धारा’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है।

इसी के साथ कंपनी ‘सफल’ ब्रांड के तहत ताजे फल-सब्जियां, फ्रोजन सब्जियां-स्नैक्स, बिना पॉलिश की हुई दालें, गूदा और कंसन्ट्रेट आदि बेचती है।

Delhi-NCR में इसके सैकड़ों मिल्क बूथ के साथ-साथ सफल रिटेल आउटलेट भी हैं।

Share This Article