खुशखबरी : फैंस का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन थिएटर्स में होगी ‘पुष्पा 2’ की धमाकेदार एंट्री, लेकिन एक बदलाव…

News Update
2 Min Read

Explosive entry of ‘Pushpa 2’: साल 2024 की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (‘Pushpa 2: The Rule’) को लेकर फैंस के बीच बड़ी हलचल है।

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बदलाव हो सकता है, जिससे फैंस थोड़े चिंतित हो गए थे। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है और मेकर्स ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है।

आज हैदराबाद में हुए Grand National Press Meet में मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया, जिसने फैंस के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला दी। तो अब सवाल उठता है, क्या फिल्म की रिलीज Date Postpone हुई है या कुछ और बड़ा बदलाव किया गया है?

खुशखबरी : फैंस का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन थिएटर्स में होगी 'पुष्पा 2' की धमाकेदार एंट्री, लेकिन एक बदलाव... - Good news: Fans' wait is over! There will be a big entry of 'Pushpa 2' in theaters on this day, but there is a change...

इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’

मैत्री मूवीज मेकर्स (Maithri Movies Makers) ने इस प्रेस मीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को चौंकाते हुए घोषणा की कि ‘पुष्पा 2’ अब अपनी पहले तय तारीख 6 दिसंबर 2024 से एक दिन पहले रिलीज होगी। जी हां, अब यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

खुशखबरी : फैंस का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन थिएटर्स में होगी 'पुष्पा 2' की धमाकेदार एंट्री, लेकिन एक बदलाव... - Good news: Fans' wait is over! There will be a big entry of 'Pushpa 2' in theaters on this day, but there is a change...

मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा, “अब जश्न एक दिन पहले शुरू होगा, Box Office पर एक दिन पहले धमाका होगा, और रिकॉर्ड्स भी एक दिन पहले ही बनेंगे।” इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Share This Article