नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, IIT ISM धनबाद में निकली विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी

News Update
1 Min Read

धनबाद: IIT ISM धनबाद (IIT ISM Dhanbad) में नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। IIT ISM धनबाद ने विभिन्न पदों के लिए 40 वैकेंसी (Vacancy) जारी की है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है।

इन पदों के लिए निकली वैकेंसी

असिस्टेंट सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर (Assistant Security Inspector) के 2, जूनियर टेक्नीशियन (Junior Technician) 20, जूनियर टेक्नीशियन लाइब्रेरी 4 और जूनियर अस्सिटेंट हॉस्पिटैलिटी के 14 पद है।

जूनियर टेक्निशियन में केमिकल 3, सिविल 1, इलेक्ट्रोनिक्स 4, मैकेनिकल 6, कंप्यूटर 3 और माइनिंग के 3 पद शामिल हैं।

जूनियर टेक्निशियन के लिए डिप्लोमा, BSc डिग्री, ITI, वोकेशनल डिग्री, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी, बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट समेत अन्य डिग्री अनिवार्य है।

ITI प्रबंधन ने वेबसाइट पर विस्तृत नोटिस जारी कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदकों की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।

IIT ISM की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Share This Article