साइंस ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, झारखंड में 690 लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू

अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये है। पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा

News Desk

रांची: Jharkhand के साइंस ग्रेजुएट (Science Graduate) के लिए बड़ी खुशखबरी। राज्य कर्मचारी चयन आयोग (State Staff Selection Commission) ने 690 लैब असिस्टेंट यानी प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) की भर्ती का विज्ञापन निकाला है।

इस तरह इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। Apply करने की अंतिम तारीख 4 मई तक है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।साइंस ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, झारखंड में 690 लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू- Good news for science graduate, recruitment process for 690 lab assistant starts in Jharkhand

निर्धारित योग्यता और एज लिमिट

आवेदन करने वाले डिग्री धारकों (Degree Holders) को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और Physics विषय से स्नातक होना जरूरी है। उक्त विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त उम्मीदवार (Candidate) ही अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियम के तहत छूट प्रदान की गई है। अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।

साइंस ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, झारखंड में 690 लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू- Good news for science graduate, recruitment process for 690 lab assistant starts in Jharkhand

आवेदन शुल्क और सैलरी

परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य अभ्यर्थियों (General Candidates) को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये है। पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए पे मैट्रिक लेवल (Matriculation Level) 6 के तहत सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी।

साइंस ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, झारखंड में 690 लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू- Good news for science graduate, recruitment process for 690 lab assistant starts in Jharkhand

इस तरह करें अप्लाई

उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा

उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद New Registration’ पर क्लिक करना होगा और आयोग द्वारा मांगा गया ब्योरा (Details) को भरना होगा

फिर जरूरी दस्तावेज (Required Documents) को अपलोड करने का विकल्प आएगा।

इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके बाद Application Form डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।