नई दिल्ली: SBI के वरिष्ठ ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने अपने वरिष्ठ ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है।
SBI की इस नई सर्विस की शुरुआत के बाद अब वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आने वाले ग्राहकों को काफी सहूलियत भी होगी। दरअसल अब वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आने वाले ग्राहक Whatsapp के जरिए ही अपनी पेंशन स्लिप को निकाल पाएंगे।
SBI ने किया है ट्वीट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ ग्राहक अब Whatsapp के जरिए ही अपनी सैलरी स्लिप को निकाल पाएंगे। SBI ने इस बारे में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है।
ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 9022690226 नंबर पर केवल Hi लिखकर भेजना होगा।
ऐसे मिलेगी पेंशन संबंधित जानकारी
SBI की इस सुविधा का लाभ काफी आसानी से उठाया जा सकता है। आपको केवल बैंक द्वारा प्रोवाइड किए गए नंबर 9022690226 पर HI लिखकर भेजना होगा।
इसके बाद आपको तीन विकल्प मुहैया कराए जाएंगे। इनमें बैलैंस इंक्वाइरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप का विकल्प आपके सामने आएगा।
इनमें से आपको पेंशन स्लिप के विकल्प का चुनाव करना है। इसके बाद आपको जिस भी महीने की स्लिप चाहिए उस महीने को सेलेक्ट करना होगा। फिर पेंशन डिटेल प्रोसेस (Pension Detail Process) करने से संबंधित आपको एक मैसेज मिलेगा और इसके बाद आपको पेंशन स्लिप भी हासिल हो जाएगी।
बैलेंस इंक्वाइरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधा का भी लाभ
इसके अलावा आप SBI की इस व्हाट्सऐप सुविधा के जरिए बैलेंस इंक्वाइरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधा का लाभ भी उठा पाएंगे। आपको इसके लिए सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए अकाउंट होल्डर को 7208933148 पर WAREG लिखने के बाद स्पेस डालकर अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा।
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस भी मोबाइल नंबर से आप मैसेज भेज रहे हैं वो SBI के साथ रजिस्टर्ड हो।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद Whatsapp नंबर पर SBI के नंबर 9022690226 से एक मैसेज मिलेगा। इसके बाद आप HI SBI का मैसेज भेज सकते हैं।
SBI ने यह सुविधा खासकर अपने वरिष्ठ ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए की है। क्योंकि वरिष्ठ ग्राहकों को अक्सर अपनी पेंशन (Pension) संबंधित जानकारी लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब इस सुविधा के कारण उनको घर बैठे ही पेंशन से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।