रांची/नई दिल्ली: विभिन्न शहरों के बीच आज के वक्त में भारतीय रेलवे शताब्दी, जनशताब्दी और वंदे भारत ट्रेन (Indian Railways Shatabdi, Janshatabdi and Vande Bharat trains) का परिचालन कर रहा है।
इस बीच रेलवे की ओर से यह संकेत दिया जा रहा है कि जल्दी ही कम दूरी की वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का किराया 5-10 फीसदी कम करने की तैयारी है। हकीकत यह है कि इन ट्रेनों में यात्रियों की कमी की वजह से यह फैसला किया जा रहा है।
किराया कम होने से रांची-पटना के बीच यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों (Railway Officials) का कहना है कि कई मार्गों पर क्षमता से कम यात्रियों के साथ वंदे भारत चल रही है।
पटना रांची रूट पर वंदे भारत का किराया
आज के समय में पटना-रांची रूट पर ACC का 1175 रुपया, एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 2110 रुपये और पटना से रांची का किराया ACC का 1025 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयरकार (Executive Chair Car) का 1990 रुपये है।
रांची-पटना जनशताब्दी (Ranchi-Patna Janshatabdi) की बात करें तो ACC Category का किराया 650 रुपये और टूएस (Toes) का किराया 195 रुपये है।
भाड़ा को लेकर कई लोगों ने कहा कि वे शौक के लिए जरूर एक बार वंदे भारत में चढ़ेंगे , लेकिन उनके लिए इसमें नियमित रूप से सफर करना मुमकिन नहीं है।