रांची : रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी (Great News)। मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है कि यहां से 6 नई ट्रेनें (Trains) चलाने के लिए दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय (South Eastern Railway Headquarters) को प्रस्ताव भेजा गया है।
इस संदर्भ में रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि लोहरदगा व बरकाकाना रेल लाइन (Lohardaga and Barkakana Rail Line) से भी नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव दिया गया है।
चार ट्रेनों के विस्तार का भी प्रस्ताव है। इनमें ट्रेन संख्या 18640-18639 रांची-आरा ट्रेन को बलिया तक चलाने, ट्रेन संख्या 18611-18612 रांची-बनारस (Ranchi-Banaras) को लखनऊ तक चलाने, ट्रेन संख्या 18611-18612 रांची-बनारस ट्रेन को देहरादून तक चलाने व ट्रेन संख्या 12877-12878 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ को जम्मूतवी तक चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इन नई ट्रेनों का प्रस्ताव
रांची-इतवारी ट्रेन (Via Bilaspur) को सप्ताह में तीन दिन हटिया से मंगलवार, गुरुवार व रविवार को व इतवारी से बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
हटिया-अहमदाबाद ट्रेन (वाया राउरकेला) को सप्ताह में एक दिन हटिया से गुरुवार और अहमदाबाद (Ahmedabad) से शनिवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
रांची-अजमेर ट्रेन (वाया लोहरदगा) को सप्ताह में एक दिन रांची से मंगलवार और अजमेर (Ajmer) से बुधवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
रांची-LTT ट्रेन (वाया लोहरदगा) को सप्ताह में एक दिन रांची (Ranchi) से रविवार को और LTT से मंगलवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
रांची-नयी दिल्ली राजधानी (वाया बरकाकाना) को सप्ताह में दो दिन रांची से मंगलवार और शुक्रवार को तथा दिल्ली से गुरुवार व रविवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है
हटिया-कन्याकुमारी एक्सप्रेस ( वाया विजयवाड़ा) को सप्ताह में एक दिन हटिया (Hatia) से सोमवार और कन्याकुमारी से गुरुवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।