पटना : राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 30,020 पदों पर बहाली के लिए तकरीबन तीन साल से इंतजार कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र 13 अगस्त के बाद बंटेंगे।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने छठे चरण की चल रही शिक्षक नियुक्ति के लिए शुक्रवार को शिड्यूल जारी कर दिया।
नियोजन प्रक्रिया में छूटे दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन आने के बाद जो शिड्यूल जारी हुआ है, उसमें छह से 13 अगस्त तक नियोजन समितियों द्वारा औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी से लेकर उसका वेबसाइट पर प्रकाशन करने का कार्य पूरा किया जाएगा।
छठे चरण में 30020 पदों पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त
शिक्षा विभाग ने जारी किया शिड्यूल
06 जुलाई तक : औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी
10 जुलाई तक : औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन
12 जुलाई तक : औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
28 जुलाई तक : औपबंधिक मेधा सूची पर ली जाएगी आपत्ति
30 जुलाई तक : आपत्तियों का निराकरण
31 जुलाई : मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
04 से 06 अगस्त तक : मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान एवं जांच
10 अगस्त तक : जिला परिषद व शहरी निकाय के नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
12 अगस्त तक : नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिकरण
13 अगस्त तक : अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर ¨बदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची और विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति का जिला के एनआइसी की वेबसाइट पर प्रकाशन