SBI SCO Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने उपाध्यक्ष और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से एसबीआई में कुल 16 पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आईएस ऑडिटर): 2 पद
सहायक उपाध्यक्ष (आईएस ऑडिटर): 3 पद
मैनेजर (आईएस ऑडिटर): 4 पद
डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिटर): 7 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
अनुभव
किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (scheduled commercial bank) में पर्यवेक्षी भूमिका (executive) में कार्यकारी के रूप में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
SBI की इस भर्ती में सामान्य/OBC/EWS अभ्यर्थियों को 750 रुपए देना होगा। वहीं SC, ST अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड में चयन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी ही कुछ सबसे बेहतरीन उम्मीदवारों का चयन करेगी। इंटरव्यू राउंड 100 अंकों का होगा।
इंटरव्यू में दिए गए उत्तर के आधार पर क्वालीफाई अंक बैंक ही तय करेगा। अंत में अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ज्यादा से कम के क्रम के हिसाब से लगाई जाएगी। अगर दो अभ्यर्थियों के समान अंक होंगे, तो उनकी रैंक का निर्णय उनकी उम्र के आधार पर किया जाएगा।