Sahara India Refund: अगर आपने भी सहारा ग्रुप (Sahara Group) में पैसा जमा किया था तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक अच्छी लेकर आएं है।
दरअसल केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए वापस की जाने वाली राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ा दी है।
इसे अब बढ़ाकर 50,000 रुपये की गई है। इसकी जानकारी सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई है।
ऐसे में चलिए जानते हैं सहारा रिफंड पोर्टल से कैसे आपको रिफंड मिलेगा।
सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
० सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या आपको देनी होगी।
जमा खाता संख्या देनी होगी।
० आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर आपके पास होनी चाहिए।
० जमा कर्ता का पासबुक होना चाहिए।
० पैनकार्ड ( यदि राशि 50 हजार से ज्यादा है)
कैसे करें आवेदन
० सहारा का रिफंड पाने के लिए सबसे पहले CRCS-Sahara Refund Portal (https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register) पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।
० रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर भरें।
० इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, जिसे भरना जरूरी है। इसके बाद Form ओपन हो जाएगा।
० ऑफलाइन फॉर्म Download करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करने की जरूरत है।
० दी गई जानकारी की जांच के बाद रिफंड राशि भेजी जाएगी।