बूस्टर डोज लगवाने वालों के लिए सुखद खबर, कोरोना से नहीं पड़ेंगे बीमार!

बूस्टर डोज लगवाने वाले कम लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं, जो लोग पॉजिटिव हुए भी, उनमें कोरोना के सामान्य सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण भी नहीं हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Corona Booster Dose : Corona से बचाव की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने वालों के लिए सुखद खबर है।

बूस्टर डोज लगवाने वाले कम लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। जो लोग पॉजिटिव हुए भी, उनमें कोरोना के सामान्य सर्दी-जुकाम और बुखार (Cold and Fever) जैसे लक्षण भी नहीं हैं।

बूस्टर डोज लगवाने वालों के लिए सुखद खबर, कोरोना से नहीं पड़ेंगे बीमार!-Good news for those who get booster dose, will not get sick from Corona!

95 फीसदी संक्रमितों में कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं

लखनऊ में करीब 12 लाख लोगों को Corona से बचाव की बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा था। इनमें नौ लाख 60 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है।

मौजूदा समय में करीब 900 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के मुताबिक 95 फीसदी संक्रमितों में कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं हैं। सभी संक्रमितों ने कोरोना की दो डोज लगवा रखी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि अब तक 200 से अधिक संक्रमित वैक्सीन (Vaccine) की बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। इनमें किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। ज्यादातर की उम्र 50 साल से अधिक है।

बूस्टर डोज लगवाने वालों के लिए सुखद खबर, कोरोना से नहीं पड़ेंगे बीमार!-Good news for those who get booster dose, will not get sick from Corona!

ऐसे चला पता

अब तक करीब 30 कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है। जिसमें सभी संक्रमित गंभीर बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती किए गए।

इलाज के दौरान Covid की जांच हुई। जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 18 संक्रमितों ने कोरोना की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवा रखी है। बाकी 12 संक्रमितों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है।

बूस्टर डोज लगवाने वालों के लिए सुखद खबर, कोरोना से नहीं पड़ेंगे बीमार!-Good news for those who get booster dose, will not get sick from Corona!

अब तक चार कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। इस बावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह (Medical Officer Dr. MK Singh) से बात करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका।

Share This Article