Government Job : सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं।
दरअसल SSC CHSL के तहत 1600 पदों पर बंपर भर्तियां चल रही हैं। इसके साथ ही रेलवे, FTII सहित कई क्षेत्रों में Government Job पाने का बेहतरीन अवसर है।
Rajasthan HC Admit Card 2023 का एडमिट कार्ड जारी
राजस्थान हाई कोर्ट ने LDC टाइप राइटिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / क्लर्क ग्रेड- II, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA), जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से यह Admit Card 2023 जारी किया है।
Delhi NMMS Result 2023 का रिजल्ट घोषित
दिल्ली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप, NMMS का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया है। जो छात्र दिल्ली NMMS छात्रवृत्ति 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे शिक्षा निदेशालय की Official Website- edudel.nic.in से Result PDF को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
NMMS छात्रवृत्ति परिणाम 2023 PDF में छात्र का नाम, रोल नंबर, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम और School ID शामिल है। छात्र इसकी जांच कर सकते हैं और सुधार के मामले में, वे 12 मई तक अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
MPSC ने जारी की अधिसूचना
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने समाज कल्याण अधिकारी (Social Welfare Officer) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मई से इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर Online Application कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 05 जून 2023 तक है।
MPSC की इस भर्ती अभियान (Recruitment Drive) का लक्ष्य राज्य में समाज कल्याण अधिकारी, Group B, सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग के 22 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
MPSC पात्रता मापदंड
आयु सीमा: MPSC समाज कल्याण अधिकारी (MPSC Social Welfare Officer) के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों (Applicants) की आयु 1 सितंबर, 2023 को 20 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों (Reserved Categories) के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मराठी (Marathi) का पूरा ज्ञान होना चाहिए। यदि वे पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से डिग्री। अन्यथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समाज कल्याण विज्ञान या सामाजिक कार्य में डिग्री होना चाहिए।
TNPSC में आवेदन करने की अंतिम तिथि
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) के तहत राज्य में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों (Candidates) के पास सहायक जेलर बनने का मौका है। इन पदों पर Online Application करने का आज यानी 11 मई 2023 आखिरी दिन है।
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Official Website tnpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक 16 से 18 मई तक अपने फॉर्म में बदलाव भी कर सकेंगे।
UPSC 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत CSE , NDA I और II, CDS सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जो उम्मीदवार अगले साल UPSC की इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे परीक्षा का पूरा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
Himachal TET 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) 2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Interested and Eligible Candidates) आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर Online Application कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, HP TET जून परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई, 2023 तक है। हालांकि, उम्मीदवारों को HP TET परीक्षा के लिए 29 से 31 मई, 2023 के बीच 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।
SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार SSC CHSL 2023 के लिए Application करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर Apply कर सकते हैं।
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSL) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 09 मई, 2023 से जारी है। Application करने की अंतिम तिथि 8 जून, 2023 तक है। परीक्षा के लिए Registered होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।
SSC CHSL पदों की संख्या
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1600 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk), जूनियर सचिवालय सहायक और Data Entry Operator के पद शामिल हैं।