Users are Very worried after Recharge Plans become Expensive : Jio, Airtel और VI के रिचार्ज प्लांस महंगे होने के बाद Users बेहद ही ज्यादा परेशान है। लेकिन इस आसमान छूती महंगाई के बीच आज हम आपको एक ऐसी खबर सुनाने जा रहे हैं जिसे जानकर आप बेहद ही खुश हो जाएंगे।
दरअसल जल्द ही भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री (Indian Telecom Industry) में एक बड़ा और नया मोड़ आ सकता है, जिसके कारण यूज़र्स को मजबूरन महंगे रिचार्ज प्लांस पर पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगी।
दरअसल, दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत Mobile Service Providers सिर्फ वॉइस कॉल और एसएमएस वाले प्लान्स को पेश कर सकती है, जैसा कि पुराने जमाने में हुआ करता था।
सिर्फ वॉइस कॉल्स और SMS वाले प्लान्स
आजकल भारत की लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ज्यादातर प्लान्स में Internet Data पर फोकस करती है। अगर यूज़र्स को इंटरनेट डेटा की जरूरत ना भी हो तब भी उनके प्लान में इंटरनेट डेटा रहता है, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त पैसा भी देना पड़ता है, जबकि वो इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
इस कारण TRAI ने अब एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ वॉइस कॉल्स और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च करने कहा है, जैसा कि पुराने जमाने के रिचार्ज प्लान्स होते थे।
क्या है इस पर टेलीकॉम कंपनियों के विचार
ट्राई ने इसके लिए एक Consultation Paper Release किया है। ट्राई ने इस कंसल्टेशन पेपर को रिव्यू ऑफ टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन 2012 पर रिलीज किया है। ट्राई ने इस प्रस्ताव पर अपने Stakeholders से उनकी राय मांगी है।
ट्राई का यह प्रस्ताव आम यूज़र्स के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। ट्राई एक बार फिर से वॉयस कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स पर Telecom कंपनियों के विचार जानना चाहती है।