Gold Price Down : शादियों का सीजन चल रहा है इस दौरान अगर आप सोना (Gold) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
दरअसल लगातार दूसरे दिन वैश्विक संकेतों (Global Signals) के कारण सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है। Delhi NCR के सर्राफा बाजार (Billion Market) में सोने के दाम 1450 रुपये घटकर 72,200 रुपये प्रति 10 gm पर आ चुका है।
वहीं कमोडिटी सेक्टर (Commodity Sector) से जुड़े जानकारों का कहना है कि सोना आने वाले दिनों में 70,000 रुपये तक गिर सकता है और उसके नीचे फिसला तो सोने में और भी गिरावट आ सकती है।
सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट
कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी लेवल से सोने में मुनाफावसूली के चलते लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में गिरावट देखी गई है। NCR के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा।
सोना (Gold) ही नहीं बल्कि चांदी (Silver) में भी गिरावट देखी जा रही है। चांदी की कीमत 2300 रुपये लुढ़ककर 83,500 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है। चांदी का पिछला Closing Price 85,800 रुपये प्रति किलो रहा था।
क्यों आई कीमतों में गिरावट
LKP Securities में कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है और इस गिरावट का कारण दो दिनों के भीतर कॉमेक्स गोल्ड (Comex Gold) में तेज नरमी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में MCX में सोने की कीमतों को 70,000 रुपये के करीब सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, कीमतें इस स्तर से नीचे गिरती हैं, तो 68,500 रुपये तक एक और बिकवाली हो सकती है।
MCX के वायदा कारोबार में सोना 754 रुपये गिरकर 70,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले जून का फ्यूचर रेट दिन के कारोबार के निचले स्तर 70,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।