खुशखबरी! iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, Flipkart पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस Offer के तहत आपको यह फोन बेहद ही सस्ते में मिल जाएगा। इस Order के बाद लोग काफी तेजी से iPhone 14 को ऑर्डर कर रहे हैं

News Aroma Media
3 Min Read

अगर आप iPhone 14 खरीदने की प्लानिंग (Planning) कर रहे तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल Apple के लेटेस्ट iPhone 14 पर करीब ₹9000 की बड़ी डिस्काउंट (Big Discount) मिल रही है।

इस बंपर डिस्काउंट का फायदा आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (Online Shopping Platform) Flipkart से उठा सकते हैं।

इसके अलावा आपको चुनिंदा बैंक कार्ड्स से लेनदेन पर भी भारी छूट मिलेगी। साथ ही पुराने फोन के बदले बंपर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।खुशखबरी! iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, Flipkart पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट Good News! Golden opportunity to buy iPhone 14, bumper discount is available on Flipkart

मिल रहा है शानदार एक्सचेंज ऑफर

बता दें कि Flipkart पर फोन की MRP ₹79,900 है। लेकिन इस छूट के बाद फोन अभी ₹70,999 में Listed है।

वहीं HDFC बैंक कार्ड से लेनदेन करने पर आपको ₹4,000 की छूट भी मिल रही है। जबकि पुराने फोन के बदले आपको ₹30,000 तक एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ध्यान रखें, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन के Condition पर Depend करता है।खुशखबरी! iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, Flipkart पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट Good News! Golden opportunity to buy iPhone 14, bumper discount is available on Flipkart

iPhone 14 के शानदार फीचर्स

iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है।

फोन का डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) और 60Hz के रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) को सपोर्ट करती है।

जबकि लेटस्ट स्टेबल iOS 16 वर्जन पर बेस्ड इस फोन में Processor के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।खुशखबरी! iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, Flipkart पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट Good News! Golden opportunity to buy iPhone 14, bumper discount is available on Flipkart

फोन में है 12MP का प्राइमरी कैमरा

वहीं iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (Ultra-Wide Lens) दिया गया है।

जबकि सेल्फी (Selfie) और वीडियो कॉल (Video call) के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं Connectivity के लिए फोन में WiFi, ब्लूटूथ और डुअल सिम (Dual Sim) दिया गया है। फोन अभी Red Color में 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस Offer के तहत आपको यह फोन बेहद ही सस्ते में मिल जाएगा।

इस Order के बाद लोग काफी तेजी से iPhone 14 को Order कर रहे हैं। अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो Stock के खत्म होने से पहले फोन Order कर लें।

Share This Article