Heart Patients will no longer have to Undergo Surgery : देश में हार्ट के मरीजों (Heart Patients) के लिए एक नई खुशखबरी है।
हार्ट के मरीजों को जो पेसमेकर (Pacemaker) अब लगाया जाएगा। उसके लिए अब शरीर में ऑपरेशन की जरूरत नहीं होगी। नाही शरीर में किसी किस्म का कट लगाना पड़ेगा।
कैथेटर की सहायता से मात्र 15 मिनट के अंदर पेसमेकर को प्रत्यारोपित किया जा सकेगा। कुछ ही घंटे के अंदर मरीज चलने फिरने लगेगा।
सिर्फ 15 मिनट के अंदर नया पेसमेकर प्रत्यारोपित कर दिया गया
दिल्ली के एक अस्पताल में 74 साल की महिला को AVIR VR नाम का पेसमेकर Inplant किया गया है। इसमें केवल 5 ग्राम की चिप लगी हुई है। जो हार्ट के अंदर रहकर काम करती है। इंस्पेक्शन या डिवाइस हिलने का कोई खतरा नहीं रहता है।इसमें लगी बैटरी की लाइफ 17 साल की होती है।
हार्ट के मरीजों को अभी जो पेसमेकर लगाए जा रहे हैं। उससे यह पेसमेकर 90 फ़ीसदी छोटा है।अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पहले 74 साल की महिला मरीज का ब्लड ट्रांसफ्यूजन (Blood Transfusion) किया। सिर्फ 15 मिनट के अंदर कैथेटर की सहायता से उनके दिल में नया पेसमेकर प्रत्यारोपित कर दिया गया।
यह महिला कुछ ही घंटे के बाद चलने फिरने लगी। जब महिला अस्पताल लाई गई थी। तब इसकी हालत काफी गंभीर थी। हार्ट के मरीजों के लिए यह पेसमेकर (Pacemaker) राहत की खबर लेकर आया है।