रांची : झारखंड सरकार का श्रम विभाग मजदूरों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस दिवाली के अवसर पर श्रम विभाग मजदूरों को तोहफा देने जा रहा है। वह तोहफा है- दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा।
जी हां, श्रम विभाग मजदूरों के विभिन्न वर्गों का दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा करवा रहा है। इसके लिए लोगों को विभिन्न तरीके से प्रचार-प्रसार के जरिये जागरूक भी किया जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि इस वर्ष दिवाली पर अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, दुकानों में काम करनेवाले नौकर, सेल्सगर्ल, सेल्सब्वॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा का तोहफा दीजिये।
इसके लिए ई-श्रम पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन किसी भी चॉइस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, सीएससी या पोस्ट ऑफिस में करवाया जा सकता है। लाभुक खुद भी वेबसाइट www.eshram.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इन दस्तावेजों की जरूरत
इस योजना में वैसे लोगों को लाभ मिलेगा, जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। साथ ही लाभुक सीपीएस, एनपीएस, ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए। लाभुक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लाभ लेने के लिए लाभुक द्वारा पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशनके लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक का खाता नंबर की जरूरत होगी।
ये मिलेंगे लाभ
रजिस्ट्रेशन के बाद लाभुक को दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा हो जायेगा। लाभुक को श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ, जैसे- बच्चों को स्कॉलरशिप, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण सहित अन्य चीजें दी जायेंगी।
भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा, जिससे देश के किसी भी राशन दुकान से लाभुक राशन उठा सकते हैं।
ये लोग ले सकते हैं लाभ
ई-श्रम कार्ड घर में काम करनेवाले नौकर-नौकरानी, खाना बनानेवाली बाई, सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कूली, रिक्शा चालक, ठेला में सामान बेचनेवाले, चाट, भेल, चाय वाले, होटल के काम करनेवाले, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, किसी भी दुकान का नौकर/सेल्समैन/हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंक्चर बनानेवाले, ब्यूटी पार्लर वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, पुताई वाला, टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, मनरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़नेवाले, खदान मजदूर, फॉल्स सीलिंग वाले, मूर्ति बनानेवाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो-स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय, अमेजन-फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टरेट वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।