जमशेदपुर : हावड़ा पुरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को भारतीय रेलवे ने ओके कर दिया है 16 कोचों वाली यह ट्रेन अट्ठारह मई से चलना शुरू कर देगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन (South Eastern Railway Zone) की यह पहली ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार छोडकर) चलेगी। अपनी मंजिल तक पहुंचने के क्रम में इस ट्रेन के 7 स्टॉपेज हैं- खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर व खुर्दा स्टेशन।
6 घंटे 25 मिनट में 499 केएम की दूरी
हावड़ा-पुरी के बीच 499 किमी की दूरी को यह ट्रेन 6 घंटे 25 मिनट में तय करेगी। बता दें कि हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Puri Shatabdi Express) को छह स्टेशनों में ठहराव के साथ यह दूरी तय करने में 7 घंटे 35 मिनट लगते हैं।
रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन हावड़ा (Howrah) से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। कहा जा रहा है कि अब टाटानगर के यात्रियों को भी वंदे भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।