रांची: रांची से सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए खुशखबरी है। रांची रेल मंडल से चलने वाली रांची-चोपन एक्सप्रेस, रांची- बनारस के अलावा कई ट्रेनों (Trains) का दुबारा परिचालन होने जा रहा है।
इसके लिए रेलवे ने हरी झंडी दे दी है। रेल मंडल की ओर से पूर्व में कई ट्रेनों का परिचालन तकनीकी कारणों से रोका गया था।
एक बार फिर इन ट्रेनों को चलाने को लेकर रेलवे (Railway) की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रेल मंडल ने परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है।
इन ट्रेनों का फिर से होगा परिचालन
-ट्रेन संख्या 18613 रांची- चोपन एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन 04 अगस्त से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को 07:45 बजे रांची से प्रस्थान करेगी। चोपन आगमन 17:25 बजे होगा।
-ट्रेन संख्या 18614 चोपन- रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन पांच अगस्त से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 09:00 बजे चोपन से प्रस्थान करेगी। रांची आगमन 19:00 बजे होगा।
-ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) का पांच अगस्त से पुनः परिचालन किया जाएगा। ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 13:00 बजे सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी। मुरी आगमन 18:30 बजे, प्रस्थान 18:32 बजे तथा अजमेर आगमन 04:55 बजे होगा।
-ट्रेन संख्या 18010 अजमेर- सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) का पुनः परिचालन सात अगस्त से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 23:30 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी। मुरी से आगमन 08:08 बजे प्रस्थान 08:10 बजे (मंगलवार) तथा सांतरागाछी आगमन 14:30 बजे होगा।
– ट्रेन संख्या 18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन 20 अगस्त से किया जाएगा। ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 20:10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी तथा बनारस आगमन 09:25 बजे होगा।
– ट्रेन संख्या 18612 बनारस – रांची एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi Express Train) का पुनः परिचालन 23 अगस्त से किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को 15:00 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी तथा रांची आगमन 04:15 बजे होगा।