अच्छी खबर! रांची सदर अस्पताल में आज से खुलेंगे मेडिसिन और ईएनटी OPD

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सदर अस्पताल में कुछ ओपीडी खुल चुके हैं और कुछ ओपीडी बुधवार यानी आज से खुलने वाले हैं।

मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है। कोरोना के कम होते संक्रमण के बीच अब धीरे-धीरे अस्पतालों के ओपीडी खुलने शुरू हो गए हैं।

अस्पताल में आज से मेडिसिन और ईएनटी ओपीडी खुलेंगी। देखा जा रहा था कि अस्पतालों में कई मरीज इलाज कराने पहुंच रहे थे, लेकिन ओपीडी बंद होने के कारण उन्हें लौटाया जा रहा था।

ऐसे में ओपीडी खोलने का निर्णय लिया गया। बता दें कि सदर अस्पताल में पहले से स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, डेंटल, फिजियोथेरेपी, साइकेट्रिक व पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन हो रहा है।

बुधवार से मेडिसिन और ईएनटी ओपीडी खुलने से भी मरीजों को लाभ मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है।

कोविड-19 की गाइडलाइन पालन करते हुए ओपीडी को शुरू किया गया है।

वहीं, रिम्स में भी अगले सप्ताह से ओपीडी शुरू होने की संभावना है।

Share This Article